पटाखा बनाने के गुदाम मे लगी आग गुदाम मे काम कर रही तीन महिला बुरी तरह झूलस जाने पर एक की हुई मौत दो को स्थानीय पुलिस भरवारी ने भेजा अस्पताल उत्तर प्रदेश के थाना कोखराज क्षेत्र के भरवारी पुरानी बजार पुलिस चौकी के चंद कदमों के दूरी पर चल रहा था पडाका बनाने का कामकाज आज दिनांक०4/5/2020 की सुबह 6 बजे हुआ बिस्फोट की आवाज से अगल बगल के मकान भी हुए छत ग्रस्त जानकारी के मुताबिक अर्से से चला रहा था हैदर उर्फ मुन्ना पडाका फैक्ट्री जिसमें काम करने वाली तीन महिला जिनका नाम पुष्पा देवी पुत्री राजकुमार ,उम्र18 वर्ष, राधिका देवी पत्नी राजकुमार उम्र26वर्ष व गीता देवी पुत्री स्व रामलाल उम्र20 वर्ष जो बारूद के बिस्फोट मे जल कर हुई खाक जिसमें बताया गया है कि राधिका की मौके पर दम तोड़ दिया बताया गया कि राधिका के दो मासूम बच्ची है पुलिस पहुचने से पहले फैक्ट्री मालिक परिवार सहित हुआ फरार फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया देखते देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और पुलिस के ऊपर आरोपों की झडी लगा दिया कोखराज इंस्पेक्टर राकेश तिवारी ने बडे होशियारी से भीड और परिजनों को समझा रहे लेकिन भीड समझने को तैयार नही क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह मौके पर मौजूद भीड और परिजनों की मांग की फैक्ट्री मालिक को हाजिर किया जाए फिलहाल पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेने का हर प्रयत्न करती नजर आ रही है मौके घटना स्थल पर एन ए सी न्यूज चैनल मौजूद घटना की जानकारी कवरेज करने नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 04/5/2020