*पड़ोसी भगा ले गया पत्नी को, पति ने लगाई दंडात्मक कानूनी कार्यवाही लिए कोतवाली में गुहार
*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के चैनापुर मजरा इस्माइलपुर कदीम निवासी ने कोतवाली में पड़ोसी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की शिकायती पत्र देते हुए पड़ोसी के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है .जानकारी के अनुसार चैनापुर मजरा इस्माइलपुर कदीम निवासी ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय खुशीलाल ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बीती 27 जुलाई को जब वह किसी कार्य के चलते रेवना गया हुआ था. घर में उसकी पत्नी पुष्पा देवी एवं तीन बच्चे साथ में अंधी मां थे. तभी गांव का ही पड़ोसी युवक गोरेलाल पुत्र रमेश उर्फ गुप्ता जो कि दबंग, अपराधिक एवं झगड़ालू व्यक्ति उसकी पत्नी पुष्पा को बहला-फुसलाकर भगा ले गया.भागते वक्त पत्नी बच्चों को घर में ही छोड़ गई एवं घर में रखे ₹10000 नगद साथ में कीमती जेवर भी साथ में ले गई. ज्ञानेंद्र जब रेवना से घर वापस आया तो पत्नी को ना पाकर बच्चों से पूछा पता चला कि मां गोरेलाल के साथ गई है. ज्ञानेंद्र जब उलाहना देने गोरेलाल के घर पहुंचे तो आरोप है गोरेलाल के पिता रमेश उर्फ गुप्ता एवं मां छोटी बिट्टी, भाई अखिलेश ,शिवकरण ने उसके साथ वाद-विवाद करते हुए मारपीट पर आमदा हो गए. ज्ञानेंद्र किसी तरीके से जान बचाकर घर की ओर भागा तो आरोपियों ने पीछे से आकर उसके घर में घुस गए और ज्ञानेंद्र के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच करने लगे .शोर सुनकर उसका भाई आया तो उक्त सभी व्यक्ति उसको धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए .ज्ञानेंद्र ने आगे बताया की पहले भी 14 जून को ज्ञानेंद्र ने गोरेलाल के साथ पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देखा था. तब उसने रेवना चौकी में शिकायत की थी. जहां पर चौकी प्रभारी एवं अन्य भद्र पुरुषों ने सुलह समझौता कराया था. परंतु गोरेलाल अपनी आदतों से बाज नहीं आया. ज्ञानेंद्र द्वारा बताया गया उसने अपनी पत्नी को सब जगह ढूंढा ना मिलने पर कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की गुहार पुलिस से लगाई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट