बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर- जन अधिकार पार्टी संरक्षण सह पूर्व संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समस्तीपुर पहुँचे। उन्होने कहा कि देश का संविधान खतरे में हैं। एनआरसी देश को बांटने वाला है। पप्पु यादव ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही देश बर्बादी की ओर जा रहा है। मोदी ने सबसे पहले तीन तलाक का बिल पास किया लेकिन कोई मुस्लिम सड़क पर विरोध करने के लिए नही निकला। अब मुस्लिम चुप नही बैठ सकता है तथा सामाजिक कार्यकर्ता- मनीष यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अंबर आलम, रघुनाथ राय, तौकीर मासूद जावेद, मों० सगीर सहित अन्य उपस्थित रहे।