●परचून का सामान लेकर घर लौट रहे युवक का मोबाइल खींचने के असफल प्रयास के बाद लाठी डंडे से हमला● नगर के टाकीज रोड स्थित रतन होटल के पास परचून का सामान लेकर लौट रहे एक युवक के ऊपर मोबाइल चोरी करने के असफल प्रयास के बाद मोहल्ले के ही युवक ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नगर के टॉकीज रोड निवासी हरि कृष्ण ओमर का पुत्र सत्यम परचून का सामान लेने दीना मार्केट रोड पर गया था. यहां से वापस लौटते समय रतन होटल के पास पीछे से आए मोहल्ले के ही गोपी सोनकर नाम के युवक ने सत्यम का मोबाइल खींचने की कोशिश की. असफल प्रयास में उसने सत्यम के ऊपर लाठी डंडे से वार कर दिया. जिससे सत्यम घायल हो गया. वही जानकारी पाकर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को लेकर कोतवालीआए. जहां प्रभारी निरीक्षक धनेश प्रसाद से पूरी बात बताते हुए शिकायती पत्र सौंपा और हमलावर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।. कानपुर घाटमपुर संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट