ब्रेकिंग सरांय अकिल-
सरांय अकिल के घोंसिया गाँव मे पाँच मुस्लिम युवकों द्वारा 14 वर्षीय दलित किशोरी से गैंगरेप के अश्लील वीडियो बनाने का मामला। घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल। घटनास्थल पर सरांयअकिल, करारी, पिपरी, कौशाम्बी, पीएसी, क्यू आर टी के साथ पहुंचे पुलिस कप्तान। गुस्साई भीड़ ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे। सैकड़ों की संख्या में गुस्साई भीड़ नें सरांय अकिल थाना में किया पथराव। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। तनाव के बाद कस्बे के कर्फ्यू का माहौल। पुलिस ने पूरा मार्केट कराया बंद।