●घाटमपुर ,कानपुर नगर ●5 वर्षीय दलित बच्ची के साथ अधेड़ द्वारा दुराचार का प्रयास● प्राप्त जानकारी के अनुसार राढ़िगांव निवासी अंकुर पुत्र राजेश कुमार ने कोतवाली घाटमपुर में शिकायती पत्र देते हुए शिकायत की है कि उसकी बहन जिसकी उम्र 5 वर्ष है खेतों में शौच क्रिया के लिए गई थी .उसी समय गांव रिश्तेदारी में आए लखनापुर थाना देवराहट जनपद कानपुर देहात निवासी बृजेश कुमार उर्फ लल्लू पुत्र विशराम यादव ने उसकी 5 वर्षीय बहन को पीछे से पकड़ लिया. और खेत में ले जाकर दुराचार का प्रयास करने लगा. बहन के जोर से चिल्लाने पर अंकुर उसका भाई दोनों मौके पर दौड़कर पहुंचे और युवक को पकड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद उक्त युवक द्वारा दोनों भाइयों को जातिसूचक गाली देते हुए मौके से भागने का प्रयास किया गया. जिसको दोनों भाइयों द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया. जब तक सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए उसे कोतवाली घाटमपुर लाए जेल में डाल दिया. प्रार्थी द्वारा कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए न्याय की मांग की गई है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट