पानी टंकी गिरी, सात लोग घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

0
843

जयपुर,12 मार्च 2019:जस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की चार लाख लीटर पानी से भरी एक टंकी ढह जाने से सात लोग घायल हो गये। राहत और बचाव कार्य जारी है। थानाधिकारी बालाराम ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग साढे़ आठ बजे भिवाड़ी के सेक्टर-1 में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पानी की टंकी अचानक ढह गई। टंकी का पानी और मलबा पास में बने अदालत परिसर में गिरा जिससे अदालत परिसर का आधा हिस्सा भी ढह गया। इस हादसे में सात लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अलवर और जयपुर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि टंकी के मलबे में किसी के दबे होने की आशंका के चलते घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। बालाराम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। अलवर के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेश चंद राठी ने बताया कि 21 मीटर ऊंची टंकी में चार लाख लीटर पानी भरा था। टंकी के पास बह रहे गंदे पानी के नाले के कारण टंकी की नींव कमजोर हो जाने से टंकी ढह गई। उन्होंने बताया कि टंकी में पानी जनवरी से भरा हुआ है। टंकी के निर्माण में लापरवाही बरतने पर निर्माण कंपनी डब्ल्यू पी आई एल के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here