*पास्को एक्ट में वांछित अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
कानपुर काफी दिनों से पास्को एक्ट में वांछित चल रहे अपराधियों को थाना साढ प्रभारी के कुशल नेतृत्व के चलते साढ़ पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
थाना साढ़ क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ व अपराध को रोकथाम अभियान के तहत मुजरिमों को अब ज्यादा तर जेल का ही रास्ता दिखाया जा रहा है,
*गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम* 1- रघुराज पुत्र रजोल कुरील निवास ग्राम भिलसा थाना साढ़ कानपुर आउटर उम्र 23 वर्ष
2 – सौरभ पुत्र नन्हका उर्फ इंद्रपाल कुरील उम्र 23 वर्ष निवासी मोमिनपुर थाना घाटमपुर कानपुर आउटर,
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा भीतरगांव चौकी प्रभारी,उप निरीक्षक तीर्थपाल सिंह थाना साढ़ कानपुर आउटर, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल जयप्रकाश आदि लोग सम्मिलित रहे l
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट