Maharashtra Navi Mumbai-
पिछले 25 दिनों से नवी मुंबई नागरिक सेवा संस्था के संस्थापक एवं मुख्य मार्गदर्शक मा.श्री. दिलीप गुप्ता की अगुवाई और मार्गदर्शन में रोज गरीब और गरजू 900 से 1000 लोंगो को दोपहर का भोजन दिया जा रहा हैं. मार्गदर्शक श्री. जयवंत गायकर और श्री. नवीन अनिल श्रीवास्तव जी का भी योगदान अतुलनीय हैं. संस्था के अध्यक्ष – रमेश मधेशिया
एवं देवेंद्र सिंग, सतीश तिवारी, सचिन श्रीवास्तव, अभिषेक पांडे, कृष्णा पसारे, शशी सोमासुंदरम, अशोक जैसवाल, संजय गुप्ता, भरत मोर, शिवा पटेल, तरंजीत सिंग, मनोज कुमार, बबलू गुप्ता, संतोष भाई, अरविंद चेंदने, विपीन सिंग, दिनेश राय, राकेश गुप्ता, दीपक कारेकर, विशाल सिंग, सागर कामडे, सिद्धार्थ लाटे, उमेश खोत…
विशेष सहयोग – विश्वभारती स्कूल के ट्रस्टी श्री. संजीव सिंग जी जिन्होने अपना स्कूल परिसर हमे किचन के लिये दिया और हॉटेल साची के मालिक श्याम पाटील जिन्होने अपने किचन स्टाफ हमे दिया जिनके मेहनत से हमारा काम आसान हुआ और रुचिरा हॉटेल का भी जिन्होने अपना कूक दिया जिसकी वजह से हम लोंगो को स्वादिष्ट खाना खिला पा रहें हैं.
Navi Mumbai Reporter
Manoj Singh..