*उप जिलाधिकारी का आदेश रद्दी में, उड़ रहा धूल का गुबार रास्ते में*
*पीएनसी ने बंद किया पानी का छिड़काव धूल के गुबार से लोगों का हो रहा बुरा हाल*
घाटमपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर में निर्माण दाई संस्था द्वारा निरंतर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना तरीके से किए जा रहे निर्माण कार्य से आम जनमानस एवं व्यापारी वर्ग को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ पी. एन. सी. द्वारा लगभग 3दिन से पानी छिड़काओ ना किए जाने के कारण दिनभर धूल और गर्द के गुबार के बीच व्यापारियों को अपना व्यापार करना पड़ रहा है, वही पीएनसी द्वारा कस्बे के चंद्रा टॉकीज रोड पर होली के पहले शुरू किया गया नाला निर्माण कार्य 20-25 दिन बाद भी पूरा नहीं हो सका है,कस्बे का मुख्य बाजार का मार्ग बंद होने से जहां एक ओर आम जनमानस को भारी समस्या उठानी पड़ रही है, वही व्यापारी वर्ग को आने वाले त्योहारी और साहलगी सीजन की वजह से उनका व्यापार प्रभावित होने की चिंता सता रही है, बताते चलें नवरात्र से जहां एक और शादी साहालग सुरू हो रहे है, वहीं यही मौका व्यापारियों के लिए अमृत होता है, नगर में पीएनसी द्वारा लगातार व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है,व्यापारियों द्वारा जब इस विषय पर संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजर से बात की जाती है तो उनके द्वारा हर बार 2-4 दिन मे समस्या का समाधान का आश्वासन दिया जाता है, पानी छिड़काव ना होने की वजह से धूल के गुबार से परेशान व्यापारियों की समस्या को देखते हुए आदर्श व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी उसामा मिर्जा ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को समस्या से अवगत कराया, साथ ही नगर की मुख्य जलभराव की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नाले की लंबाई बढ़ाने का निवेदन किया,
व्यापारी वर्ग की समस्याओं को देखते हुए तत्काल जिलाधिकारी कानपुर नगर ने उप जिलाधिकारी कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने का आदेश दिया, परंतु आदेश के बाद भी पीएनसी द्वारा किसी भी समस्या पर प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी है,मीडिया प्रभारी द्वारा बताया शीघ्र ही आदर्श व्यापार मंडल घाटमपुर के पदाधिकारी तहसील क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे। कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट