पीएम मोदी के पत्रक का गांव – गाँव मे वितरण

0
216

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

बरबीघा। शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा के ग्रामीण मण्डल के सर्वा शक्ति केन्द्र और औधे फरीदपुर शक्तिकेन्द्र के राजोपुर,जमालपुर,मिर्जापुर,लालूनगर के चौक चौराहे और ग्रामीण भाग में प्रधानमंत्री मोदी जी के पत्रक और एक वर्ष की उपलब्धि जनता दुकानदार,और गृहणियों और ग्रामीण को बताया किस प्रकार सरकार ने धारा 370,राममंदिर को जैसे गम्भीर मुद्दों का हल निकाला। वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार ने गरीब कल्याण योजना लाकर गरीब,मजदूर किसान को राहत पहुचाया । मोदी सरकार के अनेको उपलब्धि को लोंगो को गिनाया। इस मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, अतिपिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय चन्दवशी, पूर्व सहकारिता मंच संयोजक गौतम कुमार,पिंटू कुमार ,आरके सिंह, गणेश कुमार कई लोगो ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here