*पीपरपुर थाना क्षेत्र में पकड़ी गई शराब,हो रही थी काला बाजारी* *पुलिस मामले में गोल-मोल दे रही जवाब,भूमिका संदिग्ध* ——————————– *रामगंज-अमेठी:* पीपरपुर थाना क्षेत्र के रायपुर(रामगंज) गांव में पकड़ी गई अवैध शराब, सूत्रों के मुताबिक जयप्रकाश मिश्रा के घर में रखी गई थी अवैध शराब, शिकायत पर जेपी मिश्रा के घर हुई छापेमारी में हुआ भंडाफोड़,सूत्रों की माने तो लॉक डाउन में ठेका बन्द होने के बाद से ही घर मे शराब रखकर हो रही थी कालाबाजारी,सूत्रों कि माने तो पकड़े गए लोगो के घर मे किसी के नाम से है शराब के ठेके का लाइसेंस,मामले के सम्बंध में जानकारी लेने पर एसओ पीपरपुर अपने को बाहर होने की बात कहते हुए मामले से बता रहे स्वयं को अंजान, कह रहे थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह की अधीनस्थों से जानकारी लेने के बाद दें पाएंगे सूचना,जबकि चौकी प्रभारी रामगंज शराब पकड़े जाने के मामले में जवाब देते हुए एसओ के सिर फोड़ रहे जवाब देने का ठीकरा, चौकी प्रभारी ने कहा एसओ की टीम है छापेमारी में शामिल और चल रहे अभियान के मद्देनजर दूसरी टीम में है शामिल, ऐसे में एसओ के जरिये मामले से अंजान रहने की बात पुलिसिया कार्यशैली को बना रही संदिग्ध, सूत्रों की माने तो मामले में खेल करने में जुटी है पुलिस।