●पुराने धरने प्रदर्शन के मामले में 24 महिलाओं को पुलिस की नोटिस ●ग्राम अकबरपुर झबैया की 24 महिलाओं को प्रशाशन ने 116 का नोटिस भेजा है .नोटिस मिलने के बाद महिलाओं में हड़कंप मचा हुआ है. ज्ञात रहे लगभग तीन माह पूर्व कुछ महिलाएं भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी की अगुआई में थाना घाटमपुर अाई थीं .जहां इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद ने सभी महिलाओं का नाम व पता यह कहकर लिखवाया था कि उस केस में जांच में जरूरत पद सकती है. विश्वास में आई महिलाओं द्वारा अपना नाम व पता कोतवाली घाटमपुर में दर्ज कराया गया था. किन्तु गुड वर्क दिखाने के लिए प्रषाशन ने सभी महिलाओं को नोटिस थमा दिया. महिलाओं द्वारा सूचना भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महासचिव इंद्रजीत सिंह फौजी को दी गई .जानकारी पाकर प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी ने इस विषय में उप जिला अधिकारी घाटमपुर एवं एडिशनल एसपी आउटर आदित्य शुक्ला को जानकारी दी और पुलिस के इस कारनामें पर नाराजगी भी जाहिर की.वही दोनों अधिकारियों द्वारा जानकारी करके उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट