पुलिसकर्मियों को रोटेशन पर मिलेगी छुट्टी

0
408

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

अनलॉक की शुरुआत होने के साथ बिहार में अब पुलिस कर्मियों को छुट्टियां मिल पाएंगी।पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक गाइड लाइन जारी किया है। पुलिस मुख्यालय की गाइडलाइन में रोटेशन के आधार पर पुलिस कर्मियों को छुट्टी देने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के एसपी, बीएमपी के कमांडेंट और उसके साथ-साथ रेल पुलिस के अधीक्षक को इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी गाइडलाइन में या निर्देश दिया गया है कि पुलिस निरीक्षक से सिपाही स्तर तक के कर्मियों की सेवाओं में समन्वय बनाए रखते हुए रोटेशन के आधार पर उनको छुट्टियां दी जाए।
 हेडक्वार्टर आईजी की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है।उसमें स्पष्ट तौर पर इस बात का उल्लेख है कि किसी भी जिले में अपराध के स्थिति को देखते हुए और साथ ही साथ संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए ही पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here