ब्रेकिंग न्यूज़
*फिरोजाबाद*
पुलिस को लगी बड़ी सफलता हाथ जुए के अड्डे पर मारा गया छापा
पुलिस ने 17 जुआरियों को मौके से धर दबोचा
जिनके कब्जे से 52 हजार की नगदी के साथ
एक इस्कोर्पियो गाड़ी सहित 4 कारें ,39 मोटरसाइकिल, 1 देशी पिस्टल , 5 पास बुक सहित , 19 मोबाईल भी किए बरामद
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सभी जुआरियो को भेजा जेल
थाना नसीरपुर क्षेत्र के रपड़ी गाँव के जंगलों में यमुना किनारे काफी दिनों से चल रहा था जुए का अड्डा
एसएसपी सचिन्द्र पटेल व एसपी ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देशन में हुई बड़ी कार्यवाही ।
नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद