चर्चित कांडपुलिस गिरफ्त में आया इनामिया।By admin - November 29, 20190260Facebook Twitter WhatsApp Print Telegram कौशांबी : कोखराज पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश इशरत को किया गिरफ्तार। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व जिंदा कारतूस किया बरामद। पुलिस ने मामले में लिखापढ़ी कर अभियुक्त को भेजा जेल। कानपुर देहात का रहने वाला है पुलिस गिरफ्त में आया इनामिया।