कौशाम्बी जनपद के पुलिस चौकी भरवारी को शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन लाकडाउन कर्फ्यू का अनुपालन कराना मंहगा पडा वह व्यापारियों के संगठन के शिकार हुए । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी राकेश राय को उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन लाकडाउन कर्फ्यू कोविड19 के अनुपालन कराते हुये वह भरवारी के व्यपार संगठन के राजनीति के शिकार हो गये । सूत्रों के द्वारा जानकारी के अनुसार भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी राकेश राय पुलिस बल के साथ कस्बे के व्यापारियों के द्वारा कोविड19 के गाइडलाइन लाकडाउन कर्फ्यू मे खुल रही शासन से निर्धारित दुकानों के अलावा कस्बे के सभी दुकानें आधे शटर मे खोलकर नियमों का खुला उल्लंघन किया करते जहां तक सूत्रों की माने तो चौकी प्रभारी भरवारी जो चायल विधायक के मानसम्मान को बचाने के लिए वह ढीठ दुकानदारों को नजरअंदाज कर रहे थे ।जिसके कारण लगभग बजार के सभी दुकानदार एक दूसरे को देखकर वह सभी अपने दुकानों के पास बैठकर वह ग्राहकों को बुलाकर वह दुकानदारी करने में व्यस्त रहते नजर आते जिससे बजार आम दिनो की तरह दिखाई देती और अच्छी खासी भीडभाड़ बजारों मे दिखाई देती जिससे लोगों मे चौकी प्रभारी के प्रति आक्रोश इस बात का बना रहता कि चौकी प्रभारी लाकडाउन कर्फ्यू के अनुपालन मे असफल दिखाई देते नजर आते । जहां खाकी को मीडिया के कैमरे की भी चिंता रहती कस्बे में लगभग दो दर्जन से अधिक मीडिया कर्मी है जिनके कैमरे ऐसे समय के इन्तजार करते कहा प्रशासन की कमी है उसे कैमरे में कैद कर प्रशासन के विपरीत खबर प्रकाशित करने के लिये मुस्तैद रहते पर लाकडाउन कर्फ्यू के अनुपालन मे व्यापारियों के द्वारा खुल रही दुकाने जो लाकडाउन कर्फ्यू का खुला उल्लंघन मे कोई खबर नहीं चली यह मीडिया की भी हार है । वहीं दूसरी ओर चौकी प्रभारी राकेश राय कस्बे के लोगों के सुरक्षा में शासन के गाइडलाइन के अनुपालन मे वह राजनीतिक शिकार हुए और उन्हें व्यापारियों के उत्पीड़न मे पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से सैनी सम्बंध किया । स्थानांतरण की खबर जंगल में आग की तरह भरवारी कस्बे फैल गयी जो मीडिया के कानो तक पहुंची जिस पर चौकी प्रभारी भरवारी से अचानक स्थानांतरण की वजह पूछा तो वह मुसकराते हुये कहा कि अपने अधिकारी के आदेश का पालन करना ही सही डि्यूटी होती है । फिलहाल चौकी प्रभारी के अचानक स्थानांतरण से लोगों मे चर्चा विभिन्न प्रकार की हो रही है । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट