* पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कच्ची शराब बरामद की *
कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र की
पुलिस ने छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बरामद कर ली। जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर सजेती थाना प्रभारी राघवेंद्र मिश्रा को सूचना मिली कि फतेहपुर जिला स्थित केवलापुर ग्राम सजेती थाने के गांव मनिहारपुर के मजरा में कच्ची शराब बनाई जा रही है। जिस पर सजेती थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना पुलिस को चिह्नित करते हुए संयुक्त रूप से गांव में छापेमारी की ।जहां 94 प्लास्टिक कार्ट में लहन बरामद की गई ।जिससे करीब 2000 लीटर शराब बनाने वाली शराब बरामद की गई। मौके पर ही लहान नष्ट करवाई गई। हालांकि की छापेमारी में पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट