*पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में तस्करी की शराब
*
कानपुर घाटमपुर जहां प्रदेश जहरीली शराब से हो रही मौतों के आंकड़ों से जूझ रहा है. वही क्षेत्र से अवैध शराब का परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा.
सजेती थाना क्षेत्र के भदवारा गांव के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर सजेती पुलिस एवं एसटीएफ ने डीसीएम में लदी 320 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पूछताछ में दोनों तस्कर शराब परिवहन के दस्तावेज नहीं दिखा सके .तस्करों के पास से करीब 35 लाख रूपए कीमत की 320 पेटियों में करीब 2830 लीटर ओनली सेल इन चंडीगढ़ लिखी शराब बरामद की है. तस्कर शराब को चंडीगढ़ के डेरा बस्ती से लादकर दरभंगा बिहार की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसटीएफ की टीम ने सजेती थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा चौकी के पास लाल रंग की डीसीएम को रोका और उसकी तलाशी ली. जिस पर धान की भूसी के नीचे शराब की भारी मात्रा मिली .पेटियों पर ओनली सेल इन चंडीगढ़ लिखा हुआ था. शराब तस्करों के पास से परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज बरामद नहीं हो सका. जिसके बाद एसटीएफ एवं पुलिस ने लोडर सहित दोनों तस्करों को सजेती थाने लाई. जहां आबकारी पुलिस को बुलाकर शराब की स्टैंड जांची जा रही है. वहीं पुलिस ने रवेंद्र सिंह पुत्र लाखन लाल निवासी पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ़ एवं सचिन कुमार पुत्र रजनेश कुमार निवासी बऊआ थाना बिधूना जिला औरैया को गिरफ्तार किया है.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट