कोखराज पुलिस और जिले का 25 हजारिया इनामिया टाप टेन अपराधी अजमेरी के बीच हुयी नेशनल हाईवे सिहोरी टोलप्लाजा के पास पुलिस मुठभेड़ में पैर पर पुलिस की गोली लगाने से घायल अवस्था में अपराधी को गिरफ्तार कर लिखापढी कर जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिये भर्ती कराया । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन सिंह जी की है मुहिम जिले में नहीं टिकने देंगे अपराधियों को जड से उखाड़ फेंकने का है लक्ष्य जिसमे जनपद के सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को पूरी तरह सतर्कता के साथ अपराध व अपराधियों पर निगरानी रखने के आदेश दिये हैं जिसके अनुपालन मे थाना कोखराज इंस्पेक्टर श्री प्रदीप राय जो रात्रि के पेट्रोलिंग पर रहे उसी बीच मुखबिर के द्वारा सूचना दी गयी लगभग 10 बजे कि जिले का टाप टेन अपराधी गौ तस्कर अजमेरी जिसके ऊपर पुलिस प्रशासन के द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित है वह नेशनल हाईवे के सिहोरी टोल प्लाज के पास गौ तस्करी करने के फिराक में है तत्काल मौके पर पहुंचने पर वह गिरफ्तार किया जा सकता है ।मुखबिर की सूचना पर पूरा विश्वास कर दिनांक 07/06/2021 की रात्रि लगभग 10 बजे इंस्पेक्टर कोखराज ने थाना के फोर्स के साथ वह मूरतगंज पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ संयुक्त होकर मुखबिर के बताये स्थान पर घेरा बंन्दी की पुलिस को देख तस्कर अपने को पुलिस फोर्स से घिरता हुआ देखकर वह पुलिस पार्टी पर फायर झोक दिया जिसमें पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की जिसमे टापटेन अपराधी अजमेरी के पैर मे पुलिस की गोली लगने से वह जमीन पर गिर कर तडपने लगा जिसे पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर थाने लाकर लिखा पढी करने के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने जनपद के जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है । बताया जाता है कि अजमेरी के ऊपर जनपद के अलग अलग थानों में 40 मुकदमे दर्ज होने की बात सामने आई है । वही थाना कोखराज के इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से ईलाके के अपराधियों मे सनसनी फैल गई है । देखने में प्रदीप राय सिम्पल दिखाई देते हैं पर अपराधियों पर वह कहर बनकर बरसते है जिसके कारण जिले का टापटेन गौ तस्कर अजमेरी कोखराज पुलिस के हत्थे चढ़ा जो कोखराज के लिये बडी सफलता है । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 08/06/2021