*पुलिस पर मारपीट का आरोप*
*हालत खराब होने पर किया गया जिला अस्पताल रेफर*
घाटमपुर पुलिस पर एक युवक के साथ अमानवीय रूप से मारपीट करने का आरोप लगा है, युवक की हालत खराब होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाये,जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है, युवक की बहन ने मामले की शिकायत ऑनलाइन डीजीपी, कमिश्नर और एसपी आउटर से की है, कोतवाली क्षेत्र के इटर्रा गांव निवासी बिट्टान ने घाटमपुर पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि 28 जुलाई की रात उसका भाई सुमित ट्रक चलाकर वापस आया था, एक पुराने मामले में घाटमपुर थाने से आए दरोगा और दो सिपाही उसके भाई को अपने साथ ले गए, आरोप है कि पुलिस उसके भाई को कोतवाली ले जाने के बजाय नौरंगा स्थित एक होटल में ले गए, जहां पिछले मामले को लेकर पूछताछ करते हुए युवक के साथ मारपीट की गई,आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस युवक को घाटमपुर थाने लाई, जहां पर एक बार फिर मारपीट की गई, बमुश्किल पुलिस द्वारा युवक को छोड़ा गया, तबसे युवक की हालत खराब है, परिजनों द्वारा युवक के कमर के नीचे के चोट के निशान भी दिखाए गए, वहीं सिर पर भी गंभीर छोटे बताई गई हैं, मंगलवार को युवक को खून की उल्टी होने पर परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए, जहां से युवक को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है, मामले में एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है, आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट