पुलिस पर हमले की साजिश रचने वाले दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट

0
191

गया : शेरघाटी के राजाबीघा गांव में पुलिस पर हमले की कथित साजिश रचने वाले भोजपुर जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश दास के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। अभियुक्त बने दारोगा के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शेरघाटी के थानेदार ने गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी है।इससे पूर्व इस मामले में दर्ज करायी गई रिपोर्ट में उक्त सब इंस्पेक्टर को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। गत 29 अप्रैल को राजाबीघा गांव में पुलिस पार्टी पर हुए प्राणघातक हमले में एक सब इंस्पेक्टर रामपुकार चौधरी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। घायल दारोगा का पटना में इलाज चल रहा है।शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर स्थित इस गांव में पुलिस को तब ग्रामीणों का गुस्सा झेलना पड़ा था, जब बाइक हादसे में मौत के शिकार बने एक ग्रामीण का शव उठाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे के शिकार ग्रामीण के रिश्तेदार भोजपुर के सब इंस्पेक्टर सुरेश दास भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीण तत्काल मृतक के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग पर अड़े थे। शेरघाटी पुलिस का आरोप है कि मुआवजे की प्रक्रिया की जानकारी होने के बावजूद वहां मृतक के परिजनों के साथ मौजूद सब इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को उकसाया और पुलिस के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी। शेरघाटी के थानेदार और ट्रेनी आइपीएस अफसर सागर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को उकसाने वाले दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र को रिपोर्ट भेजी गई है।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ़
मगध प्रमंडल गया, बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here