प्रकृति बचाओ अभियान मे आप सब का स्वागत है। जैसा कि हम सब जानते है। कि हमारी प्रकृति मे जीवन का मूल आधार शुद्ध पानी और पेड़ो द्वारा प्राप्त शुद्ध हवा व हमारी प्रकृति मे मौजूद उपजाऊ मिट्टी है। जिससे हमारी प्रकृति मे जीवन फलीभूत होता है।
वर्तमान मे इंसानो कि बढ़ती आबादी हमारी प्रकृति के असतित्व के लिए खतरे कि घंटी बनी हुई है। क्योकि हमारी बढ़ती जनसंख्या शिक्षा के अभाव मे प्रकृति के मूल तत्वों का ह्रास करने मे कोई कमी नहीं कर रही। जिसके कारण आज हमारे समाज मे चारों तरफ अनेक समस्या पनप रही है। जैसे की पानी के अनुचित उपयोग के करने पेयजल की समस्या । पेड़ो कि अँधा धुंध कटाई के कारण लोगों का श्वसन संबंधी बीमारी हो रही है। मृदा प्रदुषण के कारण खाद्य पदार्थों कि कमी आदि ।
प्रकृति संरक्षण के उपाय –
पेड़ो को कटने से रोकना, व पेड़ लगाना।
पानी के उचित उपयोग, व जागरूक करना।
कार कि सफाई मे पानी बर्बाद करने से बचना।
मिट्टी को प्रदूषण से बचाना ,व उपजाऊ बनाना।
कूड़ा का उचित निस्तारण, व कम से कम कूड़ा करना।