पे फोन एप को हैक कर उड़ाए 31 हजार

0
287


गया : देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा तो दूसरी ओर साइबर अपराधी लोगों के खाते से रुपए उड़ाने में लगे हैं। ऐसा ही कुछ मामला रविवार को सामने आया। साइबर अपराध की शिकार हुई रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलनी की रहने वाली कुमारी सीमा ने रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके पे फोन एप को हैक कर 31 हजार रुपया उड़ा लिए गए। साइबर अपराधी द्वारा दो तीन अलग-अलग नंबरों से उनका नंबर पर कॉल किया जाता है और जैसे ही वह कॉल रिसीव करती हैं उनके खाते से पैसा निकासी हो जा रहा है। दूसरा मामला हनुमान नगर के रहने वाले शंभू नाथ यादव ने की है जिसमें बताया गया है कि दोस्तों ने फोन करके बताया कि मेरे नाम से कोई व्यक्ति फेसबुक आईडी बनाकर और मैसेंजर के माध्यम से मैसेज कर लोगों से पैसे मांग कर रहा है। दोस्तों के बताये अनुसार मैं भी चेक किया तो देखा कि युवा यादव सेवा समिति के नाम से फेसबुक व मैसेंजर बना हुआ है, जिसमें मेरा फोटो लगा हुआ है। वो व्यक्ति मेरे करीबी दोस्त के पास मैसेंजर के माध्यम से मैसेज करते हुए मोबाइल नंबर 8769785893 पर गूगल पे से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। कोई व्यक्ति मेरे नाम का सहारा लेकर ठगी का प्रयास कर रहा है। मुझे भय है कि मेरा नाम बदनाम करने के लिए वो आदमी अन्य जगह फोन कर सकता है या किया होगा। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएकहते हैं थाना अध्यक्ष दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है अभी कुछ दिन पहले ही एक शिक्षक के खाते से भी पैसे निकासी के मामले आए हैं। इन दिनों साइबर अपराधी सक्रिय हैं लोगों को से आग्रह है कि जब भी इस तरह से पैसे लेनदेन की कोई बात उन पर या किसी ऐप के माध्यम से करता है तो इसकी सूचना संबंधित थाने को दें। सतर्कता से इस तरह की ठगी से बचा जा सकता है। दोनों मामले की छानबीन की जा रही है।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल गया (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here