•देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 10000 के पार पहुंच गई है । 13 अप्रैल को देश में 1242 मामले सामने आए, यह एक दिन का सबसे ज्यादा मामला है ।
•कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने भाषण में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई कर दिया । इसके लिए सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी । •प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान
हॉटस्पॉट इलाके को गंभीरता से लिया है जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी कड़ी नजर रखने को कहां । स्वास्थ्य के मामले में
भारत सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना की जांच के लिए एक लैब मौजूद थे वही आज 220 से ज्यादा लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है । •प्रधानमंत्री ने संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर को भी याद किया जिसमें उन्होंने संदेश दिया ‘we the people’ यही तो है वह ।
•जो व्यक्ति रोज कमाते हैं और उसे अपना जीवन यापन करते हैं, मेरा परिवार है । मैं उनको मदद के लिए तैयार हूं ।
हिमांशु सिंह