*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण महोत्सव का आयोजन*
*अन्नमहोत्सव के तहत दुल्हन की तरह सजाया गई तहसील क्षेत्र में राशन की दुकानें*
*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनप्रतिनिधियों ने झोले में किया राशन का वितरण
*
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गुरुवार को पूरे देश भर में करोड़ों लोगों को राशन दुकानों के माध्यम से अन्य महाशिव में राशन वितरण किया गया कोविड-19 के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब परिवारों को मुफ्त राशन नवंबर तक दिया जाना है जिसके तहत लोगों को अन्य मानसिक रुप में मनाए जा रहे कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के राशन दुकानों पर टेंट आदि लगाकर फूल माला माला से सजाकर कार्यक्रम किए गए जहां तहसील में नवरंगा कस्बे में विधायक उपेंद्र पासवान व उप जिला अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने राशन दुकान में गरीबों को राशन वितरण किया साथ ही उन्हें मोदी योगी फोटोयुक्त मुफ्त में झोले भी दिए गए.वही घाटमपुर स्थित पुराना अस्तपाल रोड इंद्रजीत सिंह ब्लॉक प्रमुख घाटमपुर द्वारा अन्न वितरण किया गया. जिसमें भाजपा पदाधिकारी अमोल चौहान, विनोद सिंह, उद्यवीर भदौरिया, सनी पांडे आशु शुक्ला आदि लोग साथ में उपस्थित रहे. बताते चलें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य भाषाओं के तहत दोपहर लगभग 1:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन शुभारंभ किया. तहसील क्षेत्र के अज्योरी, धौकलपुर, सतरहुली,परौली, पतारा, सजेती, नवेड़ीं,रेवना, घाटमपुर के विभिन्न राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया गया।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट