कानपुर नगर के विकासखंड भीतर गांव में उपस्थित बाला इंडेन गैस सर्विस एजेंसी में आज दिनांक 1 मई 2022 को बाला इण्डेंन गैस सर्विस द्वारा उज्ज्वला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें ऋषभ तिवारी के द्रारा महिलाओं को उज्ज्वला योजना और गैस के सुरक्षित प्रयोग के उपाय बताए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के अंतर्गत 21 नये उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण कर सभी लोगों को लड्डू बाटे। उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा पाकर गरीब महिलाओं के चेहरे खिल उठे कनेक्शन
अंत में मकैनिक रविंद्र ने महिलाओं को सुरक्षा के उपाय बताए और मुफ़्त हॉट प्लेट सर्विस कैम्प लगाया।कानपुर से संवाददाता हरी![]()
शंकर कुशवाहा की रिपोर्ट