लालगोपालगंज प्रयागराज : दो गुट के आपस में भिड़ने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका आरोप है कोटा बहाली को लेकर राजा भैया की हवेली में गोहार लगाने जा रहा था तभी पीछे से ग्रामीण के कुछ दबंग युवकों ने हमला बोला दिया और बेरहमी से पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया है वहीं थाना हथिगवां में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाया है।
लालगोपालगंज के समीप कुण्डा क्षेत्र के परेवा नारायणपुर ग्राम सभा में कोटेदार गया प्रसाद लगभग 40 वर्षों से कोटा चला रहा था जिसको ग्राम सभा के कुछ ग्रामीण पुनः बहाली चाहते थे तो कुछ अन्य कोटेदार को चयनित करना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर युवक कुछ कार्डधारकों को अपने साथ अपनी अर्जी लगाने राजा भैया के दरबार में जाने के लिए तैयार हुआ था तभी विपक्ष के कुछ युवक पीछे से हमला बोल दिया और लात घुसो से मारने लगे विवाद को बढ़ते देख ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया तब तक युवक को दबंगो ने जख्मी कर दिया था। मामले की जानकारी राजा भैया को पहुंची जहां उन्होंने गंभीर युवक को इस संबंध में उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।
।।।। प्रयागराज से राजेश शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ गंगापार। ।।।।