- *प्रयागराज में वृंदावन टीवीएस के मालिक एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता अनिल होंडा की मृत्यु से व्यापारियों में शोक की लहर* प्रयाग व्यापार मंडल की एक आपात काल बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा चावला के कैंप कार्यालय में हुई बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोड़ा ने बताया कि नगर के वरिष्ठ व्यापारी और हम लोगों की शान अनिल होंडा जी का हृदय गति रुक जाने से उनका देहांत हो गया।
अनिल होंडा इलाहाबाद आइसक्रीम एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे एवं इलाहाबाद कोल्ड स्टोरेज मे भी पूर्व अध्यक्ष रहे एवं पंजाबी सभा कीडगंज के भी पूर्व अध्यक्ष रहे श्री होंडा नगर के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा चावला जी ने बताया कि श्री होंडा जी की शहर में टीवीएस गाड़ी के चार शोरूम व रॉयल इनफील्ड का एक शोरूम व आइसक्रीम की फैक्ट्री थी।वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अरुण केसरवानी जी ने कहा कि 2 दिन पूर्व व्यापारी समस्याओं को लेकर श्री बनवारी लाल कंछल जी से उनकी मुलाकात भी हुई थी जिस पर उन्होंने व्यापारी की समस्याओं को रखा था।
महामंत्री श्री सोहेल अहमद ने बताया श्री होंडा लगभग 30 वर्षों से व्यापार मंडल के आंदोलन में जुड़े रहे।
।। कमल शुक्ला की रिपोर्ट NAC न्यूज़ प्रयागराज ।।