प्रयागराज में 35 से अधिक गायों की मौत

0
448

बीते दिन 11 जुलाई बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 35 से अधिक गायों की मौत हो गई है. बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव में एक ही दिन 35 से ज्यादा गायों की मौत से खलबली मच गई है. एक ओर प्रशासन पर गायों के रखरखाव को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है. वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि गायों की मौत की वजह आकाशी बिजली है.

जिलाधिकारी भानू चन्द्र गोस्वामी गायों की मौत को प्रथमदृष्ट्या आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो जब से कांदी गांव में गौशाला का निर्माण हुआ, प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके चलते गौशाला तालाब में तब्दील हो गया. कोई देखने वाला नहीं था. पानी बरसने से बने तालाब में दलदल में फंसकर गोवंशों की मौत हो गई. क्योंकि गौशाला तालाब खुदवा कर गाय को तालाब में रखा जाता था जो कि  घटना के बाद गांव का प्रधान भी फरार है और गांव वालों का यह भी कहना है कि यहां कोई आकाशी बिजली नहीं गिरी गायों की मौत तो तालाब में दलदल के कारण हुई l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here