प्रयागराज,
254 फाफामऊ विधान सभा से बसपा के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की संगठित नयी पार्टी,
भागीदारी परिवर्तन मोर्चा,
एवं
जन अधिकार पार्टी ।
के युवा प्रत्यासी ।
ज्ञान प्रकाश मौर्या जो कि इस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।
तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भी हैं,
इनकी पार्टी, ( एआई एम आई एम )
असद्उद्दीन ओवैसी की पार्टी से गठबंधन करके उत्तर प्रदेश मे फाफामऊ विधान सभा से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
सभी प्रत्यासी अपने दमखम की आजमाइश कर रहे है।
चुनाव परिणाम क्या होगा यह तो जनता जनार्दन जाने।
।। फाफामऊ से सम्वाददाता,
राम शिरोमणि जी की रिपोर्ट ।
NAC न्यूज प्रयागराज।।