दमण लोकडाउन प्रथम आरोग्य सेवा केंद्र इस लोकडाउन के दौरान सरकारी आरोग्य केंद का टाइम टेबल दिया गया है सुबह 9 बजे से 1 बजे तक दोपहर 2.30 से शाम 5.30 तक इसी तरह सब्जी और राशन कि दुकान का चालू रखने का टाइम सुबह 8 बजे से 1 बजे तक दिया गया है आप को बता दु जब सिलावासा दादरा नगर हवेली में एक पॉज़िटिव केश आया तभी से दमन में काफ़ी शासन सख्त कर दीया गया है गुजरात से जुड़ने वाले सारे मार्ग पूरी तरह बन्द कर दिए है 1 बजे के बाद आवा जवाहि पूरी तरह बन्द कर दी है शासन प्रसासन पूरी तरह अपना फर्ज निभा रहा है यही पर कंपनियों में काम करने वाले वर्कर अपने चालियो मे रह कर नियमो का पालन कर रहे है
स्टेड बीयोरोचीफ़ डी एन पाठक
वलसाड़ गुजरात बीयरो चीफ़ शाक़िर चिश्ती कि रिपोर्ट
