प्रेमी के शादी से इंकार करने पर उठाया कदम इलाकाई पुलिस घटना से अनजान no hi

0
474

जाना बाजार निवासी युवती ने रविवार की दोपहर घर मे लगाई आग इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती हालत खतरे से बाहर
===========================
प्रेमी के शादी से इंकार करने पर उठाया कदम इलाकाई पुलिस घटना से अनजान
===========================
ब्रेकिंग न्यूज तारुन अयोध्या
राम जनम यादव
हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार निवासी युवती मंजू पुत्री भगवती प्रसाद उम्र 21 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर रविवार की दोपहर आग लगा ली। झुलसी युवती को परिजनों ने जिला अस्पताल 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया हैं। युवती के भाई अमरजीत ने बताया कि घटना के समय घर पर मेरी बहन मंजू अकेली थी। अन्य परिवार के सदस्य मछली मार रहे थे।जली युवती के ऊपर पानी किसने डाला यह रहस्य के घेरे में है। भाई अमरजीत का आरोप हैं कि उसकी बहन तारुन थाना क्षेत्र के एक युवक से शादी करना चाहती थी।परिजन पहले लड़की की शादी राजस्थान फिर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भावापुर में शादी को लड़का देखा था। लड़की के इलाज की पिता भगवती प्रसाद व माता निनका देवी गई है।युवती पैर, हाथ,तथा गले के पास जली होने की बात भाई ने बताई है।चीफ ब्यूरो अरुन मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here