●प्रेम संबंधों के चलते बाप ,भाई और चाचा ने लड़की और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काट कर की हत्या● कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी के अंतर्गत बिराहिनपुर गांव में बाप ,भाई एवं चाचा द्वारा प्रेम संबंधों के चलते बेटी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार बिरहिनपुर निवासी शिवआसरे ट्रक चालक है. उसके चार बच्चे हैं. जिसमें बेटी सपना उम्र 16 वर्ष सबसे बड़ी है. 2 साल से गांव के ही शालू उर्फ कल्लू उम्र 17 वर्ष पुत्र बैजनाथ के साथ उसके प्रेम संबंध है .प्रेम संबंध को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद भी होता है. गुरुवार को शिवआसरे अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ बांदा के बबेरू गांव में साले की शादी समारोह में शामिल होने गए थे. घर में बेटी सपना के अलावा भाई दीपक मौजूद था. 12:00 बजे रात मे प्रेमी शालू सपना से मिलने उसके घर आया. जिसकी भनक लगते ही सपना के चाचा राम आसरे जो की मुख्य दरवाजे के बाहर सो रहे थे ने उठकर बाहर से कुंडी लगाकर ताला बंद कर दिया और सूचना अपने भाई शिवआसरे को दी. शनिवार सुबह 7:00 बजे शिव आसरे घर पहुंचा तो भाई दीपक एवं चाचा राम आसरे के साथ मिलकर तीनों ने अंदर से दरवाजा बंद करके लड़की सपना एवं लड़के शालू को कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. जब शिव आश्रय हत्या कर रहा था तो घर के बाहर शालू के माता-पिता मौजूद थे. जो दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते दोनों की खिड़की से हत्या होते देख रहे थे एवं रहम की गुहार लगा रहे थे. लेकिन हत्यारों का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने दोनों की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस पहुंचने से पहले ही के भाई और चाचा मौके से फरार हो गए. गांव प्रधान पति पप्पू सिंह ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता शिवआसरे को गिरफ्तार करके हत्या में उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर दिया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट