प॔चायत के मुखिया तथा वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव ने संयुक्त रूप से किया नल जल योजना का शुभारंभ

0
306

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के, वार्ड संख्या 02 स्थित रामचन्द्र सहनी के दरवाजे पर बिहार सरकार द्वारा संचालित “हर घर नल का जल” योजना से संबंधित समरशेबल बुधवार 25 दिसम्बर 2019 को सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति मे  लगाया गया।

इस योजना का उद्घाटन पंचायत की मुखिया बेनजीर बानो तथा वार्ड सदस्या भोली देवी संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। इस योजना के माध्यम से वार्ड के सभी घरों में जल पहुंचाई जाएगी। मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया रिजवी उर्फ भाईजान ने कहा कि जल ही जीवन है, इसलिए जल का उपयोग सावधानी से करें। जल को व्यर्थ ना बहने दें, क्योंकि भूमिगत जल का भंडार सीमित रह गया है।

इस उद्घाटन के अवसर पर पंचायत के पूर्व मुखिया रिजवी उर्फ भाईजान, रंजित सहनी उर्फ क्रांति सहनी, घुरण सहनी, राम कुमार सहनी, अर्जून सहनी, आनंद सहनी, प्रभात कुमार सिंह, पप्पु सिंह, प्रवीण सिंह, मिथिलेश कुमार, वार्ड सचिव पूनम देवी, वार्ड सदस्या भोली देवी, उमेश सहनी, संजय बैठा टोला सेवक, विकास मित्र बेचन राम सहित वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here