चंदौली जनपद के पड़ाव क्षेत्र के गायत्री साधको ने डॉ भगवान दास जी के नेतृत्व में नव दिवसीय (नवरात्रि ) की शक्ति साधना सम्पन्न किया ।डॉ भगवान दास जी का कहना है कि नवरात्र के समय की गई गायत्री साधना का विशेष महत्व है ये एक लघु अनुष्ठान के रूप में साधक गण पूरा करते है। गायत्री परिवार के सदस्य राष्ट्र के उन्नति ,तरक्की के लिए एवं समाजीक की कलुषता को दूर करने के लिए नव दिन माता से शक्ति की याचना करते है।नवरात्रि के नवदिन गायत्रि चेतना केंद्र पड़ाव पर महिला मंडल द्वारा यज्ञ-पूजन आदि करवाया जाता है एवं नवमी के दिन विशाल महायज्ञ का आयोजन होता है जिनमे दूर दूर से आये हुवे साधक यज्ञ में भाग लेते है ,कन्या पूजन करते है।