
अखिल विश्व गयात्री परिवार के उत्तर-प्रदेश के चंदौली जनपद के क्षेत्रीय इकाई पड़ाव गायत्री चेतना केंद्र पर 21 जून को योग दिवस के अमूल्य अवसर पर गयात्री परिवार के सभी सदस्यो ने मिलकर योगा किया। जिसका नेतृत्व पड़ाव गयात्री चेतना केंद्र के संचालक डॉ भगवान दास जी ने किया और आम जनमानस को यह संदेश दिया कि गायत्री परिवार दृण संकल्पित है अपने भारतीय संस्कृति के रक्षा के लिए और उसकी सभ्यता को आगे बढ़ाने को लेकर के जो हमारे पूर्वजों हमारे मनीषियों ने हमे धरोहर के रूप में हमे सौपी है ,योग भारतीय संस्कृति की देन है ,योग करने से हम सभी निरोग रहेंगे। योग करने से हमारे शरीर के प्रतिरोधक छमता बढ़ती है जो रोगों से लड़ने में हमारी मदद करती है योग करने से मनुष्यों को बहुत फायदे है जैसे की बीमारियों से बचाव होता है, शरीर को ऊर्जावान और तरोताजा रखता है,मन और दिमाक को शांत रखता है, शरीर मे लचीला पन आता है, शरीर को फिट रहने में मदद करता है, तनाव कम करने में सहायता करता है योग के अनगिनत फायदे है ।