कांग्रेस 17 और माकपा 25 सीटों पर लड़ने की तैयारी में, दोनों के बीच गठबंधन का ऐलान जल्द होगा
लोकसभा में प.बंगाल की 4 पार्टियों की 42 सीटें, तृणमूल की सबसे ज्यादा 34, भाजपा और कांग्रेस जमीन तलाश रहीं
कोलकाता.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची मंगलवार दोपहर को जारी कर दी जाएगी। इस बीच भाजपा नेता मुकुल राय की तृणमूल कांग्रेस विधायक सब्यसाची दत्ता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी से मुलाकात के बाद जोड़-तोड़ की राजनीति तेज हो गई है। अटकलें हैं कि ये दोनों नेता एक अन्य नेता के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री फिरहाद हकीम से कहा कि वह अनुशासनहीन लोगों पर सख्ती से कारवाई करें। इसके बाद हकीम ने पार्टी की बैठक बुलाई।