फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में दिनदहाड़े लूट,CCTV में कैद हुई वारदात

0
392

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

दरभंगा: अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेलादुल्ला मुहल्ले की है जहां अपराधियों ने भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कार्यालय को निशाना बनाया।इस दौरान लुटेरों ने वहां से 1 लाख 80 हजार रुपए लूट लिए।सीसीटीवी में कैद हुई वारदात जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कार्यालय में पहुंचे लुटेरों ने इस दौरान हथियार के बल पर कर्मी को बंधक बना लिया और पैसे लूट लिए।लूट की  घटना को अंजाम देते हुये अपराधी CCTV में कैद हो गए सीसीटीवी फुटेज में अपराधी चार की संख्या में दिख रहे हैं।लूट की घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा के SSP बाबू राम ने मौके पर पहुंचे।वही एसएसपी बाबूराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही ऐसे फाइनांस कंपनी चलानेवाले लोगो के साथ साथ इलाके के थाने को भी सुरक्षा के मद्देनजर जरुरी कदम उठाने की बात कही।वही फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सुबह तक़रीबन 9 से 10 बजे की बीच चार अपराधी अचानक कंपनी के दफ्तर में आये और उनके सर पर पिस्टल सटाकर नगद की मांग करने लगे साथ ही कैश रखे लॉकर की चाभी की मांग पर अड़ गए।चाभी नहीं मिलने के कारण अपराधियों ने तक़रीबन 90 किलोग्राम लोहे के बने कैश बक्शा को ही उठाकर भाग निकले। मैनेजर के अनुसार कैश बॉक्स में तक़रीबन 2 लाख रुपया कैश था जबकि अपराधियों ने उनके पास से भी तालाशी लेकर सभी पैसा ले लिया।पुलिस फिलहाल लूट की इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here