फिरोज़ाबाद : पद्मकिशोर पुत्र राजबहादुर निवासी पिपरौली थाना नारखी फ़िरोज़ाबाद का रहने वाला है। राजबहादुर सिंह अपने बिजली के ट्यूबेल गड़ी हठी पर सोते थे। 25/2/19 की रात को जब राजबहादुर घर से खाना खाकर अपने ट्यूबेल पर सोने गए तो, उसी रात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी और ट्यूबेल पर खड़ा ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला जिसका न. UP 83 AJ 6692 को भी चुरा ले गए। जब सुबह पद्मकिशोर पुत्र राजबहादुर ट्यूबेल पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता का शव मोके पर देख तुरन्त 100 न. को फ़ोन किया उसके बाद एसएसपी सहित पूरी पुलिस फ़ोर्स मोके पर पहुची और आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है और कोई सुराग भी आज तक नही मिला है ।
फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो चीफ संजय शर्मा
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज़