,कानपुर नगर घाटमपुर बकरी ने अजीब चेहरे वाले बच्चे को दिया जन्म, लोगों की लगी भीड़ ●प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा चौकी के अंतर्गत जहांगीराबाद कस्बे में एक बकरी ने अजीब चेहरे के बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद उसको देखने वालों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों के अनुसार बकरी ने जिस बच्चे को जन्म दिया है. उसका चेहरा बाल हनुमान से मिलता-जुलता है .जिसके बाद लोगों ने मंगलवार का दिन होने के चलते पूजा-पाठ व चढ़ावा भी चढ़ाया. पैदा होते ही बकरी के बच्चे की मृत्यु हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे को दफना दिया।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट