बक्सर:-लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्जनों वाहन जब्त

0
255

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्जनों वाहन जब्त

बक्सर : जिले को रेड जोन घोषित करने के साथ ही यहां बंदिशें बढ़ा दी गई हैं। जिले में चारों तरफ लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। इस बीच वाहन के साथ पकड़े जाने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने के साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी देने के बाद छोड़ा जा रहा है। सोमवार को डीएसपी के नेतृत्व में चलाए गए सघन जांच के दौरान दर्जनों बाइक चालकों की बाइक जब्त कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया।

लॉकडाउन-2 की समयावधि समाप्त होने के साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन-3 का दौर शुरू हो गया है। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए बक्सर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले में बंदिशों का नया दौर शुरू करते हुए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के बिना किसी मतलब के सड़क पर निकलने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। निर्देश के आलोक में सोमवार की दोपहर सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी अंगद सिंह के साथ थाना चौक पर सघन वाहन जांच किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बिना किसी खास जरूरत के बाइक लेकर निकलने वालों को निशाना बनाते हुए धर पकड़ की जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि रेड जोन घोषित होने के साथ ही लॉकडाउन के अनुपालन के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन बेहद अनिवार्य हो गया है। इसको देखते हुए विशेष से ऐसे बाइक चालकों को पकड़ा जा रहा था जो प्रतिबंध के बावजूद डबल सवारी चल रहे थे। इसके अलावा हेलमेट तथा सड़क पर निकलने की जरूरतों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर उनसे 15 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया जा चुका था, जांच अभी जारी रहने से देर शाम तक जुर्माना राशि के और बढ़ने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here