*बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के प्रति किया जागरूक,दिलाई शपथ*
साढ़ क्षेत्र के अकबरपुर बरुई गांव में बच्चो ने रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूक किया, रैली डॉ. एसएन मिश्र शिशु शिक्षा निकेतन के छात्रों ने निकाली थी, इस दौरान उन्होंने शपथ पत्र पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर लेकर ये वचन लिया कि वे मतदान करने निकलेंगे, बताते चलें शनिवार सुबह स्कूली बच्चे सज-धजकर हाथों में तख्ती लिए गांवों में घूमे, इन तख्तियों में लिखा था ‘चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी’, ‘छोड़ो अपने-अपने काम, पहले चलो करें मतदान’, ‘तुम्हारे जेब में पड़ने वाला नोट नहीं हूं, बिकने वाला मैं वोट नहीं हूं,बच्चों ने पूरे गांव में रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया,इसके बाद विद्यालय परिसर में आकर रैली का समापन हुआ,कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट