बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी टोले बदिया वार्ड नंबर 6 निवासी चंद्रशेखर प्रसाद महतो की पत्नी बीना कुमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देते हुए आवेदन में वर्णित की है कि वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य देवनारायण महतो द्वारा बरसात के पानी को लेकर मारपीट एवं गाली गलौज करता है। महिला ने ये भी बताई कि उनके पति जीवन यापन घर से बाहर हैं । लॉकड।उन होने के कारण वही फस गए हैं उनके घर में सभी लोग बाहर रहते हैं महिला दो बच्चे के साथ घर में रहते हैं अक्सर देवेंद्र महतो शराब के नशे में धुत होकर चार से पांच अज्ञात लोगों के साथ घर आकर मारपीट गाली गलौज करते हैं तथा जान से मारने की धमकी ही देते हैं महिला ने न्याय हेतु समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।