बहुचर्चित हनी ट्रिप कांड
मानव तस्करी केस में आज 8 लोगों को आरोपी बनाने का शासन ने दिया आवेदन
पीड़ित युवती की आज कोर्ट में हुई गवाही
कोर्ट में आज करीब 3:00 बजे पीड़ित युवती केंद्रीय जेल उज्जैन से पुलिस बल के साथ न्यायालय में उपस्थित हुई जहां उसका प्रति परीक्षण आरोपी श्वेता विजय जैन के वकील द्वारा किया गया शाम 6:00 बजे तक लगातार उसकी गवाही हुई परंतु पीड़िता से किसी प्रकार का विरोधाभास उत्पन्न नहीं हुआ
वे अपने पूर्व में दिए गए कथन पर ही अडिग रही, शेष प्रति परीक्षण कल 11:00 बजे से कोर्ट में किया जाएगा, कोर्ट ने पीड़ित युवती को भोपाल केंद्रीय जेल में रखने के आदेश दिए हैं
*आज इस प्रकरण में शासन अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सतीश सिमय्या व पीड़ित युवती के अधिवक्ता यावर खान ने संयुक्त तौर पर एक आवेदन धारा 319 सीआरपीसी का कोर्ट में प्रस्तुत किया जिसमें यह लेख किया गया है कि पीड़ित पीड़ित युवती ने अपनी गवाही में जिन कथित लोगों द्वारा उसका शारीरिक शोषण करने तथा मानव तस्करी करने के संबंध में बयान दिए हैं उन सभी लोगों को आरोपी बनाया जाए जिनमें मनोज द्विवेदी निवासी छतरपुर अरुण सहलोत अरुण निगम हरीश खरे राजेश गुप्ता, श्वेता स्वप्निल जैन स्वप्निल जैन निवासी भोपाल व हरभजन सिंह निवासी इंदौर के विरुद्ध धारा 370 व 376 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज करने तथा इनके विरूद्ध भी संज्ञान लेने की मांग की गई है
न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश भरत व्यास की कोर्ट ने इस आवेदन को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा है