●बहू के व्यवहार से परेशान वृद्धा पहुंची कोतवाली कोतवाली प्रभारी ने चौकी प्रभारी को वृद्धा साथ भेज हल कराई समस्या● कस्बा निवासी एक वृद्ध महिला बहू की व्यवहार से तंग होकर कोतवाली में शिकायत करने पहुंच गई .यहां उपस्थित कोतवाली प्रभारी ने वृद्ध महिला की बात सुनते हुए कस्बा चौकी प्रभारी को वृद्धा के साथ घर भेजते हुए वृद्धा के परिजनों को समझाते हुए घर में छुड़वाया. वही वृद्धा पुलिस के मानवता पूर्वक व्यवहार को देखकर गदगद हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के वक्त एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला कोतवाली पहुंची. जहां उसे अपनी बहू से कुछ समस्या थी. जिसकी शिकायत उसने कोतवाली प्रभारी से की. वहीं कोतवाली प्रभारी ने वृद्धा की पूरी बात सुनते हुए वहां पर उपस्थित कस्बा चौकी प्रभारी को बृद्धा के साथ घर भेजा एवं परिजनों को समझाने के लिए कहा. चौकी प्रभारी अपने साथ महिला सिपाही सूर्या यादव को साथ लेकर वृद्ध साथ घर गए .जहां उन्होंने परिजनों को समझाते हुए बृद्ध के साथ बेहतर व्यवहार करने को कहा. वहीं बृद्धा पुलिस के इस मानवता पूर्वक व्यवहार को पाकर गदगद हो गई. जिसकी वह हर आने-जाने वाले से तारीफ करती नजर आई। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता
विपिन कुमार की रिपोर्ट