*बाइक सवारों बचाने के चलते ईटा लगा ट्रैक्टर पलटा*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली के भदरस रोड स्थित एक भट्टे से ईट लेकर जा रहा ट्रैक्टर बाइक सवारों को बचाने के चलते पलट गया. जिसमें ट्रैक्टर सवार चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार शाम के वक्त भदरस रोड स्थित एक भट्टे से ईट लेकर ट्रेक्टर जैसे ही गजनेर रोड की तरफ बढा. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में जा घुसा .बाइक सवार गजनेर की ओर से घाटमपुर की ओर आ रहा था. तभी अचानक सामने से ट्रेक्टर आने के चलते बाइक सवार अनियंत्रित हो गए. बाइक सवारों को बचाने के चलते ड्राइवर ने ट्रैक्टर को किनारे की ओर मोड़ दिया.जिससे बाइक सवार तो बाल-बाल बच गए पर ट्रैक्टर पलट गया. हालांकि ट्रैक्टर ड्राइवर किसी तरीके से अपने आप को बचाते हुए सुरक्षित एक तरफ कर लिया और गनीमत रही किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची।
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट.