बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
यह सड़क हादसा बोतिया के लौरिया थाना इलाका स्थित जिनवलिया गांव के पास हुआ। बाइक सवार पति-पत्नी की हुई मौत तथा उनका 3 साल का मासूम बच्चा भी पूर्ण रूप से घायल हैं। बीडीओ की गाड़ी ने बाइक सवार एक परिवार को कुचल दिया। हादसे के बाद बीडीओ का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल उनके 3 साल के मासूम बच्चे को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हमारे रिपोर्टर के द्वारा पता चला कि रामनगर के धोकराहा का रहने वाला असफाक अंसारी अपनी पत्नी रुबैदा और 3 साल के बेटे के साथ ससुराल जा रहा था तभी जिनवलिया के पास तेज रफ्तार से आ रही नरकटियागंज बीडीओ की गाड़ी मे ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। दुर्भाग्यवश पति-पत्नी की मृत्यु हो गई।
मृतक की परिजनों ने कहा कि हादसे के वक्त गाड़ी में नरकटियागंज के बीडीओ भी बैठे हुए थे। इस हादसे के जानकारी मिलते ही वहां के पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को हिरासत में ले लिया है।