*बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर* चीफ बीयूरो अरुण मिश्र nac न्यूज चैनल बाबूगंज के शारदा सहायक नहर पर परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने पहले से अनियंत्रित होकर पुल में लड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने डायल 108 से घायलों को जिला अस्पताल भेजा जंहा पर तीनों का इलाज शुरू हुआ। कटका क्षेत्र के बताए जा रहे हैं परीक्षार्थी।