*बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार गंभीर घायल
* कानपुर घाटमपुर के मंडी समिति के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध नीचे गिरकर घायल हो गया. मौके में जुटे स्थानीय लोगों ने वृद्ध को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए .जहां उसका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार नौबस्ता पश्चिम निवासी राम नारायण पहलवान पुत्र बन्नी लाल साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध नीचे गिर कर गंभीर घायल हो गया. वही मौके में जुटे स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल पर भेजा. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मौके पर बाइक सवार को लोगों ने घाटमपुर चौकी कस्बा में सौंप दिया है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट